Jabalpur News : 17 वर्षीय स्कूली छात्रा की सिरफिरे प्रेमी ने की हत्या,घर के बाहर बैठा था घात लगाए

Jabalpur News: 17-year-old school girl murdered by her crazy lover, he was sitting outside the house in ambush

Jabalpur News : 17 वर्षीय स्कूली छात्रा की सिरफिरे प्रेमी ने की हत्या,घर के बाहर बैठा था घात लगाए

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। पाटन के ग्राम सकरा में सिरफिरे प्रेमी ने 17 वर्षीय स्कूली छात्रा को मौत के घाट उतार दिया। घटना तड़के 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। परिजनों के मुताबिक किशोरी जब वॉशरूम के लिए घर के बाहर निकली तभी घात लगाए बैठे आरोपी ने उसे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। दर्द से कराह रही छात्रा की चीख सुनकर उसके माता-पिता और बहन जब मौके पर पहुंचे तो वह खून से लथपथ पड़ी हुई थी। गंभीर रूप से घायल छात्रा को पाटन स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक पाटन थाना अंतर्गत ग्राम सकरा में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी पाटन के शासकीय स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। वही 22 वर्षीय आरोपी राकेश कुमार प्राइवेट जॉब करता है। राकेश अक्सर ही छात्रा के साथ छेड़खानी करता था और उस पर जबरन दबाव शादी का बना रहा था। किशोरी ने कई बार राकेश से यह भी कहा था कि अगर वह उसे परेशान करना नहीं छोड़ता है तो वह पुलिस से शिकायत कर देगी।

परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले भी छात्रा को स्कूल जाने के दौरान राकेश ने रास्ते में उसे रोका और फिर से शादी का दबाव बनाया था। वहीं राकेश ने धमकी दी थी कि अगर उसने शादी नहीं की तो वह जान से खत्म कर देगा।

एसडीओपी लोकेश डाबर ने बताया कि परिजनों के अनुसार घटना उस दौरान हुई जब किशोरी घर से बाहर निकली और राकेश वहां पर छिपकर बैठा हुआ था। अचानक ही उसने कुल्हाड़ी से दो से तीन बार किशोरी के ऊपर किया और फिर वहां से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।